इलाहाबादिया को कोर्ट की सुप्रीम फटकार- उसके दिमाग में बहुत गंदगी..
अदालत ने पूछा कि आखिर याचिकाकर्ता के हिसाब से अश्लीलता और फुहडता क्या है?
नई दिल्ली। अभिभावकों को लेकर गंदा कमेंट करके फंसे यूट्यूबर बदजुबान रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा है कि उसके दिमाग में गंदगी भरी पड़ी है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट में जारी सुनवाई के बीच अदालत की ओर से बदजुबान रणवीर को राहत भी दी गई है।
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत एवं जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह की बेंच ने रणबीर इलाहाबादिया की ओर से दिए गए कमेंट को लेकर विभिन्न स्थानों पर दर्ज हुई एफआईआर को क्लब करने के मामले को लेकर सुनवाई करते हुए अदालत ने यूटयूबर के वकील से पूछा कि क्या आप रणवीर इलाहाबादिया द्वारा इस्तेमाल की गई उस भाषा का बचाव कर रहे हैं?
इस पर रणबीर इलाहाबादिया के वकील डॉक्टर अभिनव चंद्रचूड़ ने कहा है कि अदालत का एक अधिकारी होने के नाते मुझे इलाहाबादिया द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा पर घिन्न आ रही है। अदालत ने पूछा कि आखिर याचिकाकर्ता के हिसाब से अश्लीलता और फुहडता क्या है?
अदालत ने पेरेंट्स को लेकर गंदा जोक करने वाले यूट्यूबर इलाहाबादिया को फिलहाल राहत देते हुए उसके खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर क्लब करने के आदेश दिए हैं।