आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त- पकड़ने में कोई अड़ंगा डाले..

आवारा कुत्तों के पकड़ने में बाधा डालता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाए।;

Update: 2025-08-11 10:49 GMT

नई दिल्ली। देश की शीर्ष अदालत ने आवारा कुत्तों की वजह से लोगों की जिंदगी पर बढ़ते खतरे को लेकर कड़ी नाराजगी जताते हुए राजधानी दिल्ली और एनसीआर में तुरंत आवारा कुत्तों को पकड़ने के निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अगर कोई व्यक्ति या संगठन आवारा कुत्तों के पकड़ने में बाधा डालता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाए।

सोमवार को राजधानी दिल्ली और एनसीआर में आवारा कुत्तों की वजह से लोगों की जिंदगी पर निरंतर बढ़ते खतरे पर सुप्रीम कोर्ट ने गहरी नाराजगी जताई है।

राजधानी दिल्ली और एनसीआर के नागरिक प्रशासन को दिए गए सख्त दिशा निर्देशों में कहा गया है कि कुत्तों को पकड़ कर तुरंत शेल्टर होम में भेजा जाए।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति या संगठन आवारा कुत्तों को पकड़ने में किसी भी तरह का कोई अड़ंगा डालता है तो उसके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाए।

आवारा कुत्तों के लोगों पर निरंतर हमले और रैबिज संक्रमण के कई मामले सामने आने की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को लेकर यह बात कही है।

उल्लेखनीय है कि आवारा कुत्तों के हमले का देश भर में सिलसिला तेजी के साथ चल रहा है, लेकिन कुछ लोग खुद को पशु प्रेमी होना दिखाते हुए आवारा कुत्तों के खिलाफ की जाने वाली कार्यवाही के विरोध में आकर खड़े हो जाते हैं।

सहानुभूति बटोरने वालों को इस बात का शायद पता नहीं है कि इन कुत्तों की वजह से इंसानी जिंदगी लगातार खतरे में पड़ रही है।

Tags:    

Similar News