विश्व फार्मासिस्ट दिवस - थिंक हेल्थ थिंक फार्मासिस्ट से फैलाई जागरूकता

एस.डी. कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड वोकेशनल स्टडीज़ में विश्व फार्मासिस्ट दिवस धूमधाम से मनाया गया

Update: 2025-09-26 03:51 GMT

मुजफ्फरनगर। भोपा रोड़ स्थित एस.डी. कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड वोकेशनल स्टडीज़ में विश्व फार्मासिस्ट दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस वर्ष विश्व फार्मासिस्ट दिवस की थीम ‘‘थिंक हेल्थ, थिंक फार्मासिस्ट‘‘ (Think Health, Think Pharmacist) रही, जिसके माध्यम से फार्मासिस्ट की महत्ता, स्वास्थ्य क्षेत्र में उनकी भूमिका और समाज के प्रति उनके योगदान को रेखांकित किया गया। इस दिवस पर मुख्य अतिथि- डॉ0 जमशेद हनिफ (जामिया हमर्दद विश्वविद्यालय, नई दिल्ली) से रहे तथा उन्होंने पोस्टर प्रजेन्टेशन, मॉडल प्रजेन्टेशन और रंगोली मे बी0 फार्मा, डी0फार्मा के विजेताओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


संस्थान के निदेशक डॉ. अरविन्द कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में फार्मासिस्ट केवल दवाइयाँ वितरित करने वाला व्यक्ति नहीं है, बल्कि वह स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की रीढ़ है। फार्मासिस्ट मरीजों को सुरक्षित और सही दवाइयों का परामर्श देने, दवा अनुसंधान, नई खोजों तथा स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

पोस्टर प्रजेन्टेशन, मॉडल प्रजेन्टेशन और रंगोली मे बी0 फार्मा, डी0फार्मा के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें पोस्टर प्रजेन्टेशन में छवि, प्रणव वर्मा, आयूश कुमार, केशव और गरिमा, वर्किंग मॉडल प्रजेन्टेशन सत्यम कुमार, आर्यन चौहान, अंशिका सैनी, आयूषी, दीपक, मौ0 शारिक, अनमोल, और विजय कुमार, गगनदीप, अनुज कुमार, अभिमन्यू चौधरी, मधूर राठी और नॉन वार्किंग मॉडल में वतन एण्ड ग्रुप तथा रंगोली प्रतियोगिता में अक्षिता एण्ड ग्रुप प्रथम स्थान पर अबुसमा एण्ड ग्रुप द्वितीय स्थान पर तथा सताक्षी एण्ड ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया व जमकर तालिया बटोरी। मंच का संचालन ईशान अग्रवाल ने किया व कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त फैकल्टी, पदाधिकारी व स्टााफ का सहयोग रहा।


कार्यक्रम की संयोजक डॉ0 वैशाली ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘थिंक हेल्थ, थिंक फार्मासिस्ट‘‘ का संदेश हमें यह सिखाता है कि स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए फार्मासिस्ट का मार्गदर्शन अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि मरीज और डॉक्टर के बीच फार्मासिस्ट सेतु का कार्य करता है और दवाओं के सुरक्षित व प्रभावी उपयोग को सुनिश्चित करता है।

इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं स्टॉफ, डॉ निशा सिंह, डा0 भुवनेन्द्र सिंह, डॉ पोपिन कुमार, डॉ हुमा सैफी, डॉ0 पायल दीपक, प्रवीन कुमार, रवि कुमार, मीनू देवी, रितू कौशिक, आसिफ खान, दीपिका, संजीव रतन तिवारी, कुलदीप सैनी, मौ0 जूबैर, मिनाता, प्रभा, नसीम अहमद, पल्लवी, अंशु पंवार, निदा बेबी, सुबोध कुमार, विनय कुमार, सना जैदी, सोनू कुमार, अक्षय वर्मा, एलिश, स्मृति माथूर, शुभम आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News