दीवाली मनाने जा रहे मजदूरों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

उत्तराखंड के नानकनगर में पिकअप और ट्रैक्टर-ट्रॉली की जोरदार टक्कर, संभल और अमरोहा के 4 लोगों की मौके पर मौत

Update: 2025-10-19 04:01 GMT

देहरादून। उत्तराखंड के नानकनगर इलाके में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दीवाली मनाने घर जा रहे मजदूरों की पिकअप और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भीषण भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान संभल जिले के हसनगढ़ निवासी गुरुमुख, शीशपाल, जयवीर तथा अमरोहा जिले के रहने वाले ठेकेदार अखिलेश के रूप में हुई है। सभी लोग दीवाली पर अपने परिवारों के पास लौट रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर मुड़ रही थी तभी तेज रफ्तार पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज से पूरा क्षेत्र दहल उठा। राहत एवं बचाव दल ने बड़ी मशक्कत के बाद शवों को गाड़ी से बाहर निकाला।

Tags:    

Similar News