बल्ली लगाने के विवाद में कूदी महिलाओं ने भी की ढिशुम ढिशुम

वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

Update: 2025-10-21 07:10 GMT

मुजफ्फरनगर। अस्थाई दुकानदारों के लिए सड़क पर बल्ली लगाने को लेकर हुए बवाल में कूदी महिलाओं ने भी जमकर ढिशुम ढिशुम की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

जनपद मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के कसेरवा गांव में मुख्य सड़क पर अस्थाई दुकानदारों एवं ठेले वालों के लिए जगह बनाने के उद्देश्य से बल्लियां लगाई जा रही थी, इसी दौरान मौके पर पहुंचे दूसरे पक्ष के लोगों ने सड़क पर बल्लियां लगाने का विरोध किया।

शुरुआती तू तू मैं मैं और गाली गलौज के बाद मामला इस कदर तूल पकड़ा कि पुरुषों के साथ महिलाएं भी मारपीट में शामिल हो गई। दोनों पक्षों के एक दूसरे के सामने आ जाने से मौके पर जमकर लात घूंसे चले, जिससे मौके पर भगदड़ जैसे हालात भी बन गए।

इस दौरान थाने के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अरमान के भी मारपीट की इस घटना में शामिल होने की बात सामने आई है, हालांकि पुलिस ने अरमान की इलाके में मौजूदगी होने से इनकार किया है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने संघर्ष की इस वारदात में घायल हुए कई लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा है कि वायरल हो रहे इस घटना के वीडियो का पुलिस द्वारा संज्ञान लिया जा रहा है।

Tags:    

Similar News