धान खरीद को लेकर महिला मंत्री की बीएसपी विधायक से नोकझोंक

बसपा विधायक ने विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा की सरकार की ओर से लोगों को भ्रमित किया जा रहा है जबकि धान का मुद्दा अत्यंत गंभीर है।

Update: 2025-11-05 07:57 GMT

देहरादून। राज्य स्थापना के रजत जयंती के मौके पर बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र के तीसरे दिन धान खरीद के मामले को लेकर महिला मंत्री की बसपा विधायक के साथ तीखी नोंक झोंक हुई है, इससे पहले मंत्री की ओर से राज्य गठन के बाद शिशु और मातृ मृत्यु दर में गिरावट आने की जानकारी दी गई।

बुधवार को विधानसभा के विशेष सत्र के तीसरे दिन की सदन की कार्रवाई की शुरुआत मंत्री रेखा आर्य से हुई उन्होंने बताया कि खाद्य यूसीएफ एचसीएफ यूके सीसीएस के माध्यम से धान खरीदा जा रहा है। इसे लेकर विपक्ष ने आरोप लगाया की धान की खरीदारी बिल्कुल भी नहीं की जा रही है।


बसपा विधायक ने विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा की सरकार की ओर से लोगों को भ्रमित किया जा रहा है जबकि धान का मुद्दा अत्यंत गंभीर है।

इस दौरान विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि कल सदन में पलायन की बात की गई थी नेताओं का पलायन हो रहा है लेकिन इस पर चर्चा हो कि क्यों पलायन हो रहा है। सारे लोगों ने देहरादून में मकान बना लिया है और दावा करते हैं कि गैरसैण को उत्तराखंड की राजधानी बनाएंगे?

उन्होंने कहा कि हम गैरसैंण में राजधानी की बात करते हैं लेकिन कुमाऊं से वहां तक पहुंचने के लिए केवल एक सिंगल रोड है वह भी गड्ढों से पटी हुई पड़ी है।Full View

Similar News