बेकाबू बने टेंपो एवं पुलिस बूथ में मारी टक्कर दर्जनों घायल दो की हालत

इसके बाद एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद पुलिस सहायता केंद्र से टकराई बस रुक गई।

Update: 2025-11-05 12:03 GMT

बरेली। बेकाबू हुई डबल डेकर बस ने सड़क किनारे खड़े टेंपो एवं पुलिस सहायता केंद्र को टक्कर मारकर जमीन पर गिरा दिया। इस दौरान बाइक सवार को तकरीबन 50 मीटर तक घसीटा गया, हादसे में घायल हुए 9 व्यक्तियों में से दो की कंडीशन सीरियस होना बताई गई है।

बुधवार को फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में धनेटा तिराहे पर हुए हादसे में हरियाणा के रोहतक से सवारियां लेकर बहराइच जा रही बस धनेटा तिराहे पर पहुंचने की अचानक बेकाबू हों गई, पहले तो यह बस सड़क किनारे खड़े टेंपो से टकरा गई, इसके बाद एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद पुलिस सहायता केंद्र से टकराई बस रुक गई।

इस हादसे में गनीमत इस बात की रही कि टक्कर के दौरान पुलिस सहायता केंद्र पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था, हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।

टक्कर लगने से घायल हुए मोरपाल, बबलू, मोहम्मद हसन, उदय, आरिफ उदित, जाह्नवी और अक्षत आदि को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है, बाइक सवार दो लोगों की कंडीशन सीरियस होना बताई गई है। हादसे के बाद बस का ड्राइवर और उसका स्टाफ मौके से फरार हो गया है।Full View

Similar News