पाकिस्तानी ड्रोन अटैक में जख्मी हुई महिला ने हारी जिंदगी की जंग

सांसद संजीव अरोड़ा ने भी सुखविंदर कौर के परिवार को ₹200000 देने की घोषणा की है।;

Update: 2025-05-13 08:26 GMT

फिरोजपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के भीतर आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद बने सैन्य तनाव के दौरान पाकिस्तानी ड्रोन अटैक में घायल हुई महिला की मौत हो गई है, जबकि पति और बेटे का अभी हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चल रहा है।

मंगलवार को 9 मई की रात पाकिस्तान की सीमा से सटे पंजाब के फिरोजपुर जनपद में पाकिस्तान के ड्रोन हमले से घायल हुई 50 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

लुधियाना के डीएमसी अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक फिरोजपुर जनपद के खाईफेमे गांव की रहने वाली 50 वर्षीय महिला सुखविंदर कौर सौ प्रतिशत जल गई थी, अस्पताल में भर्ती कराई गई महिला को तमाम कोशिशें के बावजूद बचाया नहीं जा सका है।


डॉक्टरों ने बताया है कि अस्पताल में भर्ती महिला के 55 वर्षीय पति लखविंदर सिंह जो 70% जले हुए हैं उनकी हालत भी गंभीर है, जबकि उनका 24 वर्षीय बेटा जसवंत सिंह फिलहाल खतरे से बाहर है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मंगलवार की सवेरे मौत का निवाला बनी सुखविंदर कौर के परिवार को मुख्यमंत्री राहत को से ₹500000 देने का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री ने सुखविंदर कौर के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि दुख की इस घड़ी में सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी हुई है।

उधर राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने भी सुखविंदर कौर के परिवार को ₹200000 देने की घोषणा की है।Full View

Tags:    

Similar News