पति के लिए मगरमच्छ से भिड़ी महिला-30 मिनट तक लड़कर बचाई जान

इस दौरान जब पति की चीख पुकार की आवाज किसान की पत्नी सूरजनी ने सुनी तो वह दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंची;

Update: 2025-08-19 09:43 GMT

बहराइच। खेत में काम कर रहे पति के ऊपर अटैक करने वाले मगरमच्छ के साथ महिला अपने पति की जान बचाने के लिए भिड गई। तकरीबन 30 मिनट तक मगरमच्छ के साथ लड़ाई लड़ने वाली महिला अंततः अपने पति की जान बचाने में कामयाब रही।

दरअसल बहराइच जनपद के मिहीपूर्वा थाना क्षेत्र के गांव की महिला अपने पति के साथ सवेरे खेतों पर काम करने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान खेत में काम कर रहे किसान राम प्रकाश पर पानी से निकल कर आए मगरमच्छ ने हमला बोल दिया।


इस दौरान जब पति की चीख पुकार की आवाज किसान की पत्नी सूरजनी ने सुनी तो वह दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंची, जहां उसने देखा कि मगरमच्छ ने उसके पति के पैर पकड़ रखे हैं।

यह देखते ही बुरी तरह से गुस्से में आई महिला ने डंडा उठाकर पति का पैर पकड़ने वाले मगरमच्छ पर बरसा दिया। तकरीबन 30 मिनट तक लाठी डंडे बरसा रही महिला के शोर शराबी को सुनकर आसपास के लोग भी लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए।

जिन्होंने पिटाई कर मगरमच्छ को वहां से खदेड़ा, जिसके चलते राम प्रकाश की जान बच गई। इसके बाद राम प्रकाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया गया।Full View

Similar News