भूनी टोल पर फौजी से मारपीट- विरोध में AAP ने निकाला मार्च

पुलिस द्वारा इस मामले में मजबूरीवश आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई है।;

Update: 2025-08-19 12:11 GMT

मेरठ। करनाल- मेरठ हाईवे के भूनी टोल प्लाजा पर ऑपरेशन सिंदूर में शामिल होकर दुश्मन देश को धूल चटाने वाले फौजी के साथ की गई मारपीट के विरोध में आम आदमी पार्टी ने जिलाधिकारी के दफ्तर तक विरोध मार्च निकाला। इस दौरान टोल कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की डिमांड भी उठाई गई।

मंगलवार को आम आदमी पार्टी की ओर से मेरठ-करनाल हाईवे के भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल के साथ की गई मारपीट के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया।

जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी की अगवाई में कमिश्नरी पार्क में इकट्ठा हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के दफ्तर तक विरोध मार्च निकाला।


इस दौरान आम आदमी पार्टी की ओर से प्रशासनिक अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि यदि टोल प्लाजा के कर्मचारियों की कार्य प्रणाली में सुधार नहीं होता है तो वह आंदोलन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन सिंदूर में शामिल होकर दुश्मन देश पाकिस्तान को धूल चटाने वाले सेना के जवान कपिल के साथ 17 अगस्त को मेरठ- करनाल हाईवे के भूनी टोल प्लाजा पर कर्मचारियों द्वारा मारपीट की गई थी।

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा है कि एक तरफ भाजपा सरकार भारतीय सेना के सम्मान का दिखावा करती है तो दूसरी तरफ जवानों को टोल प्लाजा जैसे सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम अपमानित करते हुए उन्हें तालिबानी सजा दी जा रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि वीडियो सामने के आने के बाद ही पुलिस द्वारा इस मामले में मजबूरीवश आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई है।Full View

Tags:    

Similar News