मच्छरदानी के भीतर महिला को धारदार हथियारों से काटा-पुलिस भी सन्न

मच्छरदानी के भीतर सो रही 54 वर्षीय महिला की धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी गई है।;

Update: 2025-05-28 05:49 GMT

आजमगढ़। मच्छरदानी के भीतर सो रही 54 वर्षीय महिला की धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच करते हुए मौके से साक्ष्य एकत्र कर रही है।


जनपद आजमगढ़ के तरवा थाना क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव में रहने वाला होमगार्ड रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पर गया हुआ था। बुधवार की सवेरे समाप्त हुई ड्यूटी के बाद होमगार्ड जब अपने घर पहुंचा तो उसकी 54 वर्षीय पत्नी रामदुलारी जो अपने मकान की छत पर मच्छरदानी लगाकर सो रही थी, वह चारपाई पर बुरी तरह से लहूलुहान हुई मिली। महिला की धारदार हथियारों से काटकर हत्या की गई थी।

मामले की जानकारी मिलते ही गांव के लोगों की मौके पर भारी भी इकट्ठा हो गई। होमगार्ड की सूचना पर तुरंत पुलिस गांव में पहुंची और घटना स्थल की जांच पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मर्डर की इस वारदात को लेकर साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। होमगार्ड की पत्नी के मर्डर की घटना से गांव में दहशत से पसरी हुई है।

Tags:    

Similar News