पति को ईंट मारकर बोली पत्नी- तू मेरी साबुन से क्यों नहाया? थाने से....

इसी आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।;

Update: 2025-06-14 09:49 GMT

अलीगढ़। पत्नी के साबुन से पति के नहाने पर बड़ा बवाल खड़ा हो गया। ईंट मारने के बाद पत्नी बोली तू मेरी साबुन से क्यों नहाया? आरोप है कि मामला थाने पहुंचने पर भी मुसीबतों ने पति का पीछा नहीं छोड़ा और वहां भी उसकी पिटाई हुई। बाद में थाने से मिली जमानत पर पति का पीछा छूटा।

अलीगढ़ जनपद क्वार्सी इलाके के रावण टीला मोहल्ले में रहने वाला प्रवीण शुक्रवार की सवेरे जब बाथरूम से नहा कर बाहर निकला तो उसी समय मौके पर पहुंची प्रवीण की पत्नी ने पूछा कि किस साबुन से नहाए हो? पति ने जवाब दिया कि बाथरूम में जो साबुन रखा था उसी से नहा लिया।

बस यह बात सुनते ही बुरी तरह से गुस्से में भड़क उठी पत्नी बोली वह मेरी साबुन थी तुमने मेरा साबुन क्यों इस्तेमाल किया? इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई।


आरोप है कि पत्नी ने इसी दौरान ईंट उठाकर प्रवीण को दे मारी, गुस्से में आए पति ने भी उसके तमाचे जड़ दिए। इसके बाद पति ने सूचना देकर पुलिस बुला ली। आरोप है कि मौके पर पहुंची ज्वालापुर चौकी पुलिस उसे चौकी पर ले गई और शांति भंग में उसका चालान कर दिया।

आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने प्रवीण को चौकी में डंडों से पीटा, जिससे उसकी हाथ की कलाई में सूजन आ गई और एक हाथ का नाखून भी टूट गया। बाद में जमानत पर प्रवीण को थाने से छोड़ दिया गया।

सीओ तृतीय सर्वम सिंह का कहना है की परिवार वालों के मुताबिक पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता है, आज साबुन को लेकर दोनों के बीच तनातनी हो गई थी, महिला का आरोप है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है। इसके उसने वीडियो भी दिखाए हैं। इसी आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पति-पत्नी का मेडिकल भी कराया गया है पुलिस पर लगे पिटाई के आरोप गलत है।Full View

Tags:    

Similar News