किसे मिलेगा तीर कमान का निशान? नियमित सुनवाई से निकलेगा समाधान

सुप्रीम कोर्ट में 12 नवंबर से शुरू होने वाली सुनवाई के बाद निकलेगा।

Update: 2025-10-09 12:14 GMT

नई दिल्ली। शिवसेना के चुनाव निशान तीर कमान को लेकर शिवसेना उद्धव और शिवसेना शिंदे के बीच चल रही उठा पटक का नतीजा अब सुप्रीम कोर्ट में 12 नवंबर से शुरू होने वाली सुनवाई के बाद निकलेगा।

बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिवसेना के चुनाव निशान तीर कमान के मामले को लेकर उद्धव गुट की तरफ से दाखिल की गई याचिका पर 12 नवंबर से अंतिम सुनवाई शुरू करने का फैसला किया गया है।

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ने तीर कमान का चुनाव निशान राज्य की देवेंद्र फडणवीस सरकार में उद्धव ठाकरे से बागी होकर एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे गुट को दिया था।

बृहस्पतिवार को जस्टिस सूर्यकांत और जय माल्या बागची की बेंच ने कहा है कि शिवसेना के तीर कमान के निशान के मामले को लेकर सुनवाई 13 नवंबर तक जारी रह सकती है। उद्धव गुट की ओर से पेश हुए वकील कपिल सिब्बल ने कहा है कि जनवरी महीने में स्थानीय निकाय चुनाव होने की संभावना है।

इसलिए शिवसेना के चुनाव निशान के मामले की सुनवाई जरूरी है।

Tags:    

Similar News