नदी पार करते वक्त पानी में बही ट्रैक्टर ट्राली व बाइक- दो भाइयों....
ट्रैक्टर ट्राली और बाइक पर सवार चार लोग नदी के पानी में समा गए।
गुना। लहसुन की फसल बेचने के बाद वापस लौट रहे लोगों की ट्रैक्टर ट्रॉली नदी पार करते समय पानी में बह गई। इस दौरान एक बाइक भी नदी के भीतर समा गई। ट्रैक्टर ट्राली और बाइक पर सवार चार लोग नदी के पानी में समा गए। गोताखोरों ने एक व्यक्ति का शव तो बरामद कर लिया है, जबकि तीन अन्य की तलाश की जा रही है।
शनिवार को फतेहगढ़ के रहने वाला 30 वर्षीय गोलू पुत्र रामविलास अपने साथी के साथ बाइक पर सवार था। इस दौरान 22 वर्षीय करण और 18 वर्षीय सागर पुत्र हीरालाल जो दोनों सगे भाई है, वह दोपहर के समय ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर लहसुन बेचने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे।
रास्ते में कोहन नदी को पार करते समय ट्रैक्टर ट्राली और बाइक नदी के पानी में बह गई और उन पर सवार चारों युवक भी पानी के भीतर समा गए।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने नदी में समाये लोगों की तलाश शुरू की। गोताखोरों ने 30 वर्षीय गोलू की लाश तो बरामद कर ली है। लेकिन सागर और करण तथा गोलू के साथी का अभी पता नहीं चल पाया है।
एसडीआरएफ की टीम नदी के भीतर 2 किलोमीटर तक सर्चिंग ऑपरेशन चल रही है।