हवा चेक करते समय ट्रक की चेसिस में विशालकाय अजगर को देख उड़े होश
10:00 बजे वह अंबिकापुर से ट्रक में माल लादकर कानपुर के लिए निकले थे।;
सोनभद्र। टायरों में हवा की जांच के लिए रोके गए ट्रक की छानबीन के दौरान चेसिस में विशालकाय अजगर को बैठे देखकर ड्राइवर और खलासी की हवा निकल गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने वन विभाग को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने काफी देर की मशक्कत के बाद चेसिस में घुसे बैठे अजगर को अपने कब्जे में लिया और उसे जंगल में ले जाकर छोड़।
शुक्रवार को ट्रक ड्राइवर हसन अली ने बताया है कि बृहस्पतिवार की रात तकरीबन 10:00 बजे वह अंबिकापुर से ट्रक में माल लादकर कानपुर के लिए निकले थे।
उत्तर प्रदेश के चंदौली के चकिया का रहने वाला हसन अली जब अपने ट्रक को लेकर उत्तर प्रदेश के बॉर्डर परसा टोला में पहुंचा तो वहां पर टायर चेक करने के लिए उसने अपनी गाड़ी रोक दी।
टायर की जांच के दौरान ड्राइवर को गाड़ी के चेसिस में कुछ हलचल दिखाई दी, जब उसने नजदीक जाकर देखा तो उसे चेसिस में एक अजगर विराजमान हुआ नजर आया। जिसे देख हसन अली की हवा खुश्क हो गई।
इसके बाद ड्राइवर तुरंत अपने ट्रक को बभनी थाना क्षेत्र के वन रेंज तक लेकर पहुंच गया, जहां वन विभाग के कर्मचारी अजगर को सुरक्षित निकालने के प्रयासों में जुट गए। ट्रक को फिलहाल वन विभाग के दफ्तर में खड़ा किया गया है।