गड्ढे में गिरी बेटी तो सड़कों की पोल खोलने को कीचड़ में लेटा पिता
जनप्रतिनिधि ने उसकी समस्या के निदान की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया।
कानपुर। बेटी के गड्ढे में गिरने से बुरी तरह आहत हुए पिता ने स्थानीय प्रशासन एवं लोक निर्माण विभाग की सड़कों की पोल खोलने को कीचड़ युक्त सड़क पर ही अपना डेरा जमा लिया और वह बिस्तर लगाकर गड्ढे में भारी पानी में लेट गया।
रविवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक कानपुर के बर्रा विश्व बैंक ए ब्लॉक निवासी कपूर कारोबारी शीलू दुबे की बेटी अनन्या जो कक्षा चार में पढ़ती है और स्कूल जाने के लिए खराब रास्ते से गुजरती है। जब वह अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने को जा रहे थे तो इस दौरान अनन्या फिसल कर कीचड़ में गिर गई थी, इससे बुरी तरह नाराज हुए कपूर कारोबारी ने विरोध का अनोखा तरीका अपना कर सड़कों की हालत को लेकर अपनी नाराजगी जताई।
सड़क की हालत को लेकर शीलू दुबे ने कई बार सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत की, लेकिन नगर निगम या किसी जनप्रतिनिधि ने उसकी समस्या के निदान की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया।
इसके बाद कपूर कारोबारी ने जल भराव के बीच चटाई बिछाई और तकिया डालकर उस पर लेटते हुए प्रदर्शन किया। उनका यह अनोखा विरोध प्रदर्शन अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।