पहले टेस्ट में तीसरे दिन ही हारा वेस्टइंडीज- देखी एक पारी और 140 रन...

पेसर मोहम्मद सिराज को तीन खिलाड़ियों को आउट करने में सफलता हाथ लगी।

Update: 2025-10-04 08:36 GMT

अहमदाबाद। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम को पारी और 140 रन से हरा दिया है, पहले टेस्ट के तीसरे दिन ही वेस्टइंडीज को बुरी तरह से हराकर टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

शनिवार को अहमदाबाद में खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को तीसरे दिन ही एक पारी और 140 रन से हरा दिया है। सवेरे के समय अपनी पारी शुरू करने वाली वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में केवल 45 ओवर तथा एक गेंद ही खेल सकी।

इस दौरान पूरी टीम के खिलाड़ियों ने 146 रन स्कोर बोर्ड पर दर्ज किये, ऑल आउट हुई वेस्टइंडीज टीम की ओर से एलिक एथनाज 38 और जस्टिन ग्रीव्स 25 रन बनाकर आउट हुए।

टीम इंडिया के वाइस कैप्टन एवं ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में चार विकेट झटकते हुए वेस्टइंडीज की टीम को जोर का झटका दिया। पेसर मोहम्मद सिराज को तीन खिलाड़ियों को आउट करने में सफलता हाथ लगी।

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को दो तथा वाशिंगटन सुंदर को एक विकेट हासिल हुआ। इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी पारी पांच विकेट पर 448 रन बनाकर डिक्लेअर की थी।

पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 286 रन की बढ़त हासिल हुई थी।Full View

Tags:    

Similar News