खलनायक बना मौसम- डिप्टी चीफ मिनिस्टर का दौरा हुआ रद्द

डिप्टी चीफ मिनिस्टर का दौरा कैंसिल होने से पार्टी नेताओं को भारी निराशा हुई है।

Update: 2025-10-04 08:59 GMT

बलिया। खलनायक बने मौसम ने डिप्टी चीफ मिनिस्टर के जनपद दौरे को रद्द कर दिया गया है। भारी बारिश और खराब मौसम के चलते डिप्टी चीफ मिनिस्टर का दौरा कैंसिल होने से पार्टी नेताओं को भारी निराशा हुई है।

शनिवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक का आज बलिया में होने वाला दौरा रद्द कर दिया गया है। डिप्टी चीफ मिनिस्टर को जिले में विभिन्न विकास परियोजना एवं कार्यक्रमों के आयोजनों में शामिल होना था।

पहले से निर्धारित किए गए कार्यक्रम के मुताबिक डिप्टी चीफ मिनिस्टर का उड़न खटोला राजधानी लखनऊ के लामार्टिनियर कॉलेज ग्राउंड से उड़ान भरने के बाद पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरना था।

इस दौरान डिप्टी चीफ मिनिस्टर बलिया में सरकार द्वारा चलाई जा रही परियोजना एवं विकास कार्यों का निरीक्षण भी करने वाले थे।

परंतु बारिश और खराब मौसम के चलते कैंसिल किए गए डिप्टी चीफ मिनिस्टर के दौरे की वजह से पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को निराशा हाथ लगी है।Full View

Tags:    

Similar News