पंचायत चुनाव के लिए बन रहे थे हथियार- पड़ा छापा 20 तमंचे जब्त

पंचायत चुनाव से पहले अवैध हथियारों की बड़ी सप्लाई की साजिश का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने हथियार बनाने वाली फैक्ट्री को बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है,

Update: 2025-12-25 07:16 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पंचायत चुनाव से पहले अवैध हथियारों की बड़ी सप्लाई की साजिश का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने हथियार बनाने वाली फैक्ट्री को बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 20 अवैध हथियार और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना बुढ़ाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कांधला मार्ग से गांव मंडवाड़ा जाने वाले रास्ते पर स्थित खेत में फैक्ट्री संचालित कर अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं।

मुखबिर से मिली इस सूचना के बाद गठित की गई पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की, जहां से असलम पुत्र नूर हसन और मेहताब पुत्र अशरफ को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। छापामार कार्यवाही के दौरान पुलिस ने पूरी तरह से तैयार तमंचे, 315 बोर का एक पोनिया, 12 बोर का एक पोनिया, 6 अधबने तमंचे तथा आधी बनी पोनिया बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने हथियार बनाने के उपकरण भी मौके से जप्त किए हैं।

पूछताछ किए जाने पर आरोपियों द्वारा किए गए खुलासे में बताया गया है कि वह आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए अवैध हथियार तैयार कर रहे थे, इन हथियारों की आपूर्ति रिजवान, शाहरुख और मोटी नाम की महिला के जरिए की जाती थी। उधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली बुढाना पुलिस की सराहना करते हुए टीम को सम्मानित करने का ऐलान किया है।

Tags:    

Similar News