नवोदय स्कूल में भरा पानी- 400 स्टूडेंट एवं टीचर्स बाढ में फंसे
ज्यादा स्टूडेंट और टीचर्स की जिंदगी को लेकर खतरा उत्पन्न हो गया है।
चंडीगढ़। नवोदय विद्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर तकरीबन 5 फीट पानी भर जाने से 400 से ज्यादा स्टूडेंट और टीचर्स बाढ़ के पानी में फंस गए हैं, जिन्हें निकालने के लिए एनडीआरएफ तथा सेना की टीमों को भेजा गया है।
बुधवार को पंजाब के गुरदासपुर जनपद के दबूरी में स्थित नवोदय विद्यालय में 400 से भी ज्यादा स्टूडेंट और टीचर्स की जिंदगी को लेकर खतरा उत्पन्न हो गया है।
लगातार हो रही बारिश की वजह से स्कूल के ग्राउंड फ्लोर पर तकरीबन 5 फीट से भी ज्यादा पानी भर गया है, जिसके चलते नवोदय विद्यालय के 400 से भी ज्यादा स्टूडेंट्स और टीचर्स बाढ़ के पानी में फंस गए हैं। जिंदगी बचाने के लिए बच्चों को फिलहाल फर्स्ट फ्लोर पर रखा गया है।
मामले की जानकारी मिलते ही स्कूल के भीतर बाढ़ के पानी में फंसे स्टूडेंट एवं टीचर्स को वहां से बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ एवं सेना की टीमों को मौके पर भेजा गया है।
उधर राज्य में भारी बारिश के चलते आज से ही स्कूलों को 30 अगस्त तक बंद करने का आदेश दिया गया है।
उधर करतारपुर साहिब कॉरिडोर में तकरीबन 7 फीट तक पानी भर जाने की वजह से पाकिस्तान का श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा भी डूब गया है।