वांटेड चल रहा नलका गिरफ्तार-दंगा पथराव तथा अवैध..
वांटेड चल रहा नलका गिरफ्तार-दंगा पथराव तथा अवैध..
श्रीनगर। वर्ष 1996 में हुए मामले में वांटेड चल रहे अलगाववादी नेता को श्रीनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। शेरगरी पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में वांटेड चल रहे जावेद नलका पर दंगा, पथराव और अवैध गतिविधियों में जुड़े होने के आरोप हैं।
बुधवार को जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से श्रीनगर के जैना कदल में की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत अलगाववादी नेता जावेद अहमद मीर उर्फ जावेद नलका को गिरफ्तार किया गया है।
वर्ष 1996 में हुए एक पुराने मामले में अरेस्ट किए गए अलगाववादी नेता के ऊपर शेरगरी पुलिस स्टेशन में गंगा पथराव और अवैध गतिविधियों से जुड़ा मामला दर्ज है, जिसमें वह वांटेड चल रहा था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जावेद मीर को शेरगरी पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक गिरफ्तार किया गया जावेद नलका उस जुलूस का हिस्सा था जिसे कथित रूप से जुलाई 1996 में मारे गए आतंकवादी हिलाल अहमद बैग की अंतिम यात्रा के दौरान लीड किया गया था।