वोटर वेरीफिकेशन-विपक्षी सांसदों का संसद में प्रदर्शन- वेल में लहराये..

लोकसभा स्पीकर ने कहा कि सड़क का व्यवहार संसद में नहीं करें।;

Update: 2025-07-23 06:11 GMT

नई दिल्ली। बिहार में हो रहे वोटर वेरीफिकेशन के मामले को लेकर संसद में जोरदार हंगामा हुआ है। नारेबाजी करते हुए वेल तक पहुंच गए विपक्ष के सांसदों ने काले कपड़े भी लहराए। इस दौरान लोकसभा स्पीकर ने कहा कि सड़क का व्यवहार संसद में नहीं करें।

बुधवार को संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन बिहार में वोटर वेरीफिकेशन के मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ है। नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंचे विपक्ष के सांसदों ने काले कपड़े लहरायें ।


लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों से शांत रहने की अपील करते हुए नारेबाजी करने से मना किया और कहा कि सड़क का व्यवहार आप संसद के भीतर नहीं करें, क्योंकि देश के नागरिक आपको लाइव देख रहे हैं।

विपक्षी सांसदों के हंगामे की वजह से तकरीबन 10 मिनट तक चली लोकसभा की कार्यवाही को अब दोपहर 12:00 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि बिहार में मतदाता सूचियों के स्पेशल वेरिफिकेशन के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने बीते दिन संसद के मकर द्वार पर भी प्रदर्शन किया था।

लगातार दूसरे दिन हुए इस प्रदर्शन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए थे। इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा और अखिलेश यादव भी प्रदर्शनकारी सांसदों के साथ नजर आए थे।

Tags:    

Similar News