विसर्जन के दौरान हिंसा- गाड़ियां जलाई- दुकानों में तोड़फोड़-कर्फ्यू
प्रतिमा विसर्जन के दौरान रविवार को हुई हिंसा के विरोध में 12 घंटे का बंद बुलाया गया है।
कटक। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों में हुई हिंसक झड़प के बाद हालत अभी तक तनावपूर्ण बने हुए हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से पूरे शहर में कर्फ्यू लागू करते हुए मोबाइल इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है। विश्व हिंदू परिषद की ओर सवेरे से 12 घंटे का बंद बुलाया गया है।
सोमवार को उड़ीसा के कटक में विश्व हिंदू परिषद की ओर से शहर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान रविवार को हुई हिंसा के विरोध में 12 घंटे का बंद बुलाया गया है।
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता ने कहा है कि प्रशासन बार-बार किए जा रहे अनुरोध के बावजूद राज्य में शांतिपूर्ण विसर्जन सुनिश्चित नहीं कर पाया है।
उधर रविवार को दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान दो गुटों में हुई हिंसक झड़पों के बाद उत्पन्न हुए हालात अभी तक तनावपूर्ण बने हुए हैं। हालांकि प्रशासन ने परिस्थितियों को देखते हुए पूरे शहर में कर्फ्यू लागू कर दिया है। मोबाइल इंटरनेट सेवा भी प्रशासन की ओर से बंद कर दी गई है।
हिंसा में अभी तक 25 लोग घायल हुए हैं, 6 लोगों की अभी तक इस मामले में गिरफ्तारी की गई है।