पुलिस परिवारों के लिए लगे वामा वैलनेस कैंप में अनेकों ने कराई जांच

इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक उदल सिंह द्वारा एसपी क्राइम तथा डॉक्टर लाल पथ लब की टीम के सदस्यों को पुष्प कुछ बैठकर सम्मानित किया गया।

Update: 2025-10-06 08:03 GMT

मुजफ्फरनगर। वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर संगठन के तत्व धान में लगाए गए वामा वैलनेस कैंप में पुलिस परिवार के अनेक सदस्यों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई इस दौरान विभिन्न टेस्ट भी रियायती दरों पर किए गए।


सोमवार को एचपी क्रीम हिंदू सिद्धार्थ ने डॉक्टर लाल पथ लब के सहयोग से पुलिस लाइन में वामथ आरती उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित किए गए वैलनेस कैंप का शुभारंभ किया इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक उदल सिंह द्वारा एसपी क्राइम तथा डॉक्टर लाल पथ लब की टीम के सदस्यों को पुष्प कुछ बैठकर सम्मानित किया गया।


इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक उदल सिंह ने बताया कि वामा सारथी अभियान के अन्तर्गत आयोजित उक्त वेलनेस कैम्प का उद्देश्य पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारजनों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के महत्व को समझाना तथा आधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से जोड़ना है।


पुलिस परिवारों के लिए आयोजित इस चिकित्सा शिविर में विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी जांचें, जैसे रक्त जांच, शुगर, लिवर, किडनी, थायरॉयड इत्यादि सीजीएचएस अथवा रियायती दरों पर कराई गईं।


कैम्प में भाग लेकर पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारजन के 321 सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ प्राप्त किया। वामा वेलनेस कैम्प पुलिस परिवार के स्वास्थ्य संरक्षण एवं कल्याण की दिशा में एक सराहनीय पहल रही, जिससे पुलिस बल के सदस्यों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं सतर्कता बढ़ेगी।


इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक उदल सिंह के अलावा पुलिस विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।Full View

Similar News