आबादी के पास गुलदार के दीदार से ग्रामीणों में दहशत- वीडियो सामने..

गुलदार की दस्तक के साथ उनकी लोगों के बीच बुरी तरह से दहशत बनी हुई है।

Update: 2025-10-03 10:33 GMT

बिजनौर। आबादी के पास गुलदार के दिखाई देने से ग्रामीणों में भारी दहशत उत्पन्न हो गई है, सोशल मीडिया पर गुलदार के दिखाई देने का वीडियो वायरल होने के बाद अब ग्रामीण खेतों पर जन से भी कतराने लगे हैं, पिंजरा लगाकर तत्काल गुलदार को पकड़ने की डिमांड उठाई है।

जनपद बिजनौर में गुलदार की दस्तक के साथ उनकी लोगों के बीच बुरी तरह से दहशत बनी हुई है। मंडावर थाना क्षेत्र के तीतरवाला गांव के पास आबादी के क्षेत्र के नजदीक एक गुलदार के दिखाई देने से अब ग्रामीणों में भारी दहशत फैल गई है। इस घटना का वीडियो भी तेजी के साथ अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

तीतर वाला से गंजालपुर के बीच ग्रामीणों ने गन्ने के खेत के किनारे बनी एक बाउंड्री पर गुलदार को जब विचरण करते हुए देखा तो वहां से होकर गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत गुलदार के विचारण को अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल क्षेत्र में पिंजरा लगाकर इलाके में आए गुलदार को पकड़ने की डिमांड उठाते हुए कहा है कि गुलदार के लगातार दिखाई देने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।Full View

Tags:    

Similar News