उपराष्ट्रपति चुनाव-गठबंधन उम्मीदवार ने दाखिल किया पर्चा- 9 सितंबर..
कांग्रेस अध्यक्ष समेत विपक्ष के तकरीबन 20 नेता उनके प्रस्तावक बने हैं।;
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद के लिए अब 9 सितंबर को चुनाव होगा। गठबंधन उम्मीदवार के तौर पर बी. सुदर्शन रेड्डी के नामांकन दाखिल करने से मतदान सुनिश्चित हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष समेत विपक्ष के तकरीबन 20 नेता उनके प्रस्तावक बने हैं।
बृहस्पतिवार को विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी ने आज अपना नामांकन पत्र भर दिया है।
बी सुदर्शन रेड्डी ने रिटर्निंग ऑफिसर के सम्मुख चार सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया है और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत विपक्ष के बीस नेता उनके प्रस्तावक बने हैं।
रिटायर्ड जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी के नामांकन के समय लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष रही सोनिया गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद के मुखिया शरद पवार समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।
नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले बी सुदर्शन रेड्डी ने संसद परिसर में प्रेरणा स्थल पर महात्मा गांधी को अपनी भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित की। विपक्ष की ओर से बी. सुदर्शन रेड्डी द्वारा नामांकन दाखिल करने के बाद अब 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा।