बेदाग होने पर जेल भेजने वाले PM सीएम के लिए भी हो सजा का प्रावधान
यदि गिरफ्तार किया गया मंत्री या मुख्यमंत्री निर्दोष साबित होता है तो उसे जेल भेजने वाले मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री को भी सजा दी जाए।;
नई दिल्ली। राजधानी की अरविंद केजरीवाल सरकार के दौरान डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से लोकसभा में मंत्रियों को पद से हटाने के लिए पेश किए गए विधेयक में यह जोड़ने की मांग भी उठाई है कि यदि गिरफ्तार किया गया मंत्री या मुख्यमंत्री निर्दोष साबित होता है तो उसे जेल भेजने वाले मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री को भी सजा दी जाए।
बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार में डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से बुधवार को मंत्रियों की सजा को लेकर पेश किए गए विधेयक में इस बात को भी जोड़ने की डिमांड उठाई है कि यदि गिरफ्तार किया गया मंत्री अथवा मुख्यमंत्री निर्दोष साबित होता है तो उसे जेल भेजने वाले मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री को भी सजा का प्रावधान होना चाहिए।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने इस बाबत लिखे लेख को एक्स पर साझा करते हुए कहा है कि इस कानून में यह व्यवस्था भी की जानी चाहिए कि अगर कोई मंत्री या मुख्यमंत्री झूठे आरोपों में जेल भेजा जाता है और बाद में वह बरी हो जाता है तो उसे अरेस्ट करने वाले अधिकारी, अरेस्ट करने वाली एजेंसी के मुखिया और अरेस्ट करने वाली सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री अथवा मुख्यमंत्री जो भी समय पर रहा हो, को उतने ही साल के लिए जेल भेजा जाना चाहिए जितने साल की सजा झूठे आरोपी के अंतर्गत पीड़ित ने भुगती है।