वाराणसी जा रहे विमान की एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग- ढाई घंटे..

लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड हुआ विमान तकरीबन डेढ़ घंटे तक वहीं पर खड़ा रहा, इस दौरान उसमें सवार सभी यात्री भी विमान के अंदर ही बैठे रहे।

Update: 2025-10-07 08:32 GMT

लखनऊ। राजधानी स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर राजधानी दिल्ली से चलकर वाराणसी जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है, तकरीबन डेढ़ घंटे बाद विमान को एक बार फिर से उसके गंतव्य की ओर रवाना किया गया है।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। देश की राजधानी दिल्ली से पैसेंजर लेकर वाराणसी के लिए उड़ान भर कर जा रहे विमान के पायलट को जानकारी मिली थी कि वाराणसी में मौसम खराब है और इसकी वजह से फ्लाइट की एयरपोर्ट पर लैंडिंग संभव नहीं है।


जानकारी मिलते ही पायलट ने अमौसी एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क कर कॉल मांगा, लखनऊ से क्लेरेंस मिलते ही इंडिगो फ्लाइट को राजधानी लखनऊ के लिए डायवर्ट कर दिया गया, इसके बाद लखनऊ के एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग कर दी गई।

लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड हुआ विमान तकरीबन डेढ़ घंटे तक वहीं पर खड़ा रहा, इस दौरान उसमें सवार सभी यात्री भी विमान के अंदर ही बैठे रहे। वाराणसी में मौसम सामान्य होने के बाद विमान की वाराणसी के लिए रवानगी की गई। एयरलाइन प्रबंधन ने इमरजेंसी लैंडिंग की वजह से पैसेंजर को हुई सुविधा के लिए अब खेद व्यक्त किया है।Full View

Similar News