साइकिल पर सवार होकर जा रहा PRD जवान गश खाकर गिरा और फिर..

पीआरडी जवान नहर के पास पहुंचते ही अचानक गश खाकर सड़क पर गिर गए थे।

Update: 2025-10-07 12:15 GMT

कौशांबी। साइकिल पर सवार होकर ड्यूटी करने जा रहे 55 वर्षीय पीआरडी जवान की रास्ते में ही मौत हो गई है, साइकिल पर सवार होकर निकले पीआरडी जवान नहर के पास पहुंचते ही अचानक गश खाकर सड़क पर गिर गए थे।

मंगलवार को पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के गांव नाग चोरी का पूरा के रहने वाले 55 वर्षीय पीआरडी जवान सुरेंद्र प्रसाद पांडे अपने घर से साइकिल लेकर ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे।

मंझनपुर मेडिकल कॉलेज में लगी ड्यूटी पर जा रहे पीआरडी जवान जब गांव के बाहर नहर के पास पहुंचे तो अचानक उन्हें जोरदार चक्कर आया और वह गश खाकर सड़क पर गिर पड़े, रास्ते से होकर गुजर रहे लोगों ने जब सुरेंद्र प्रसाद को सड़क पर पड़े हुए देखा तो उन्होंने तुरंत परिवार के लोगों को घटना की सूचना दी।

मौके पर पहुंचे परिवार के लोग ग्रामीणों की सहायता से सुरेंद्र को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, दोपहर के समय इलाज के दौरान चिकित्सकों ने सुरेंद्र प्रसाद को मृत घोषित कर दिया है।Full View

Tags:    

Similar News