बेकाबू ट्रैक्टर खेत में पलटा- नीचे दबने से गई तीन लोगों की जान
पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए हादसे का शिकार हुए ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है।
सहारनपुर। बेकाबू हुआ ट्रैक्टर अनियंत्रित होने के बाद सड़क किनारे स्थित तकरीबन 5-6 फीट नीचे खेत में पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए हादसे का शिकार हुए ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है।
सहारनपुर जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के जनता रोड पर हुए हादसे में किसी काम से गए ट्रैक्टर सवार जिस वक्त वापस लौट रहे थे तो अचानक बेकाबू हुआ ट्रैक्टर अनियंत्रित होते हुए सड़क किनारे स्थित खेत के अंदर पलट गया।
बेहट रोड पर मडगांव के पास हुए हादसे की जानकारी मिलते की मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयास कर पलटे ट्रैक्टर के नीचे दबे तीन लोगों को बाहर निकाला, लेकिन उस वक्त तक तीनों की मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना देहात पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। मृतकों की पहचान खुबनपुर गांव के रहने वाले 70 वर्षीय विशंभर, 40 वर्षीय करन और 25 वर्षीय अपीन के रूप में हुई है। पुलिस ने हादसे का शिकार हुए ट्रैक्टर को फिलहाल अपने कब्जे में ले लिया है।