वंशिका बनी रुखसार ने विशाल के साथ हिंदू रीति रिवाज से की शादी

रुखसार से वंशिका बनी युवती ने बताया है कि उसकी बचपन से ही सनातन धर्म में रुचि थी,

Update: 2025-11-05 11:17 GMT

खंडवा। हिंदू युवक से लव मैरिज करने वाली रुखसार ने सनातन धर्म अपनाते हुए अपना नाम वंशिका रख लिया है और श्री रामचरितमानस को अपने जीवन में धारण करने तथा उसके अनुसार जीवन यापन का भी संकल्प लिया है।

बुधवार को मध्य प्रदेश के धार के धरमपुरी की रहने वाली रुखसार ने खंडवा के उंडेल गांव के रहने वाले विशाल राजपूत से महादेवगढ़ मंदिर में वैदिक रीति रिवाज के साथ शादी कर ली है।

रुखसार से वंशिका बनी युवती ने बताया है कि उसकी बचपन से ही सनातन धर्म में रुचि थी, इसी के चलते वह घर में बिंदी लगाने के साथ साड़ी भी पहनती थी। नवरात्र महोत्सव के दौरान वह मां भगवती के दर्शन करने के लिए भी जाती थी।


27 नवंबर को वंशिका के घर वालों ने उसकी सनातन धर्म में बढ़ती रुचि को देखकर रुखसार का निकाह तय कर दिया। वंशिका ने बताया कि उसने निकाह करने से साफ तौर से इनकार कर दिया क्योंकि मुझे हिंदू धर्म में शादी करनी थी, क्योंकि इस धर्म के लोग महिला का सम्मान करते हैं और उसे देवी मानते हैं।जब परिवार वाले नहीं माने तो मैंने सोशल मीडिया दोस्त विशाल राजपूत से शादी करने का फैसला लिया।

बुधवार को विशाल के साथ शादी रचाने वाली वंशिका ने कहा है कि मैंने बिना किसी डर और दबाव के सनातन धर्म अपनाया है, अब पति के साथ रहूंगी उनके परिवार को मुझे कोई परेशानी नहीं होगी। खेती किसानी करने वाले परिवार के विशाल का कहना है कि मैंने रुखसार से शादी की है, उसने मेरे साथ शादी के लिए सनातन धर्म अपनाया है।Full View

Similar News