राजधानी में बेकाबू थार का कहर- तेज रफ्तार गाड़ी ने दो कुचले- चली गई..
सड़क पर फर्राटा भरती आ रही थार ने अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया।;
नई दिल्ली। सिंबल स्टेटस के लिए खरीदकर सड़कों पर दौड़ाई जा रही तेज रफ्तार थार ने अपना कहर बरपाते हुए दो लोगों को कुचल दिया, जिनमें से एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरा मरणासन्न होकर अस्पताल में जिंदगी अपने को संघर्ष कर रहा है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले ड्राइवर को फिलहाल हिरासत में ले लिया है।
रविवार को राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से तेज रफ्तार थार का कहर देखने को मिला है। सड़क पर पैदल चलते हुए जा रहे दो लोगों को सड़क पर फर्राटा भरती आ रही थार ने अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया।
नई दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में थार गाड़ी से कुचल कर एक शख्स की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को मरणासन्न हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
11 मूर्ति के पास हुआ यह हादसा उस वक्त अंजाम दिया गया है जब हादसे का शिकार हुए दोनों शख्स सड़क पार कर रहे थे।
पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए एक्सीडेंट की वारदात को अंजाम देने वाले ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
उधर अस्पताल में भर्ती शख्स अभी बयान देने की हालत में नहीं है, पुलिस ने मरने वाले व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, उसकी अभी तक पहचान नहीं होने की वजह से पुलिस उसकी शिनाख्त के लिए दौड़ धूप कर रही है।