खाई में गिरी बेकाबू कार-चली गई चार लोगों की जान- एक ही हालत मरणासन्न

भारी बारिश की वजह से हो रहे सड़क हादसों में लोग लगातार अपनी जान गंवा रहे हैं।;

Update: 2025-07-07 05:40 GMT

शिमला। रोहतांग दर्रा के पास हुए हादसे में बेकाबू हुई गाड़ी खाई में गिर गई। इस हादसे में गाड़ी सवार चार लोगों की जान चली गई है। गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत भी अत्यंत नाजुक होना बताई जा रही है।

मानसून के सीजन में आई आसमानी आफत में अभी तक कई लोगों की जान जा चुकी है। भारी बारिश की वजह से हो रहे सड़क हादसों में लोग लगातार अपनी जान गंवा रहे हैं।

सोमवार को कुल्लू जनपद की पर्यटन नगरी मनाली के प्रसिद्ध रोहतांग दर्रा के समीप हुए हादसे में बेकाबू हुई ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए एक व्यक्ति को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा उस समय हुआ जब होटल का स्टाफ रोहतांग दर्रे की तरफ से जा रहा था, लेकिन राहनीनाला के पास पहुंचते ही उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

घटना की जानकारी मिलते ही मनाली से पुलिस की तीन टीमें घटना स्थल के लिए रवाना हो गई। पुलिस ने खाई में गिरी गाड़ी में सवार लोगों को बाहर निकाला, जिनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस द्वारा इस हादसे में घायल हुए एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसकी हालत नाजुक होना बताई गई है।Full View

Similar News