कार की टक्कर से बेकाबू हुई सवारियों से भरी बस पलटी-8 लोगों की मौत-JCB
इस हादसे में अभी तक आठ लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है।;
होशियारपुर। दसूहा -हाजीपुर रोड पर बस अड्डे के पास हुए बड़े हादसे में यात्रियों से भरी बस सामने से आ रही कार से टकराने के बाद बेकाबू होकर बीच सड़क पर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। इस हादसे में अभी तक आठ लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। दर्जन भर से ज्यादा लोगों को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार को पंजाब के होशियारपुर जनपद के दसूहा -हाजीपुर रोड पर अड्डा सगरां के पास हुए हादसे में यात्रियों को लेकर जा रही बस में सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित हुई बस बीच सड़क पर पलट गई। हादसा होते ही गाड़ी में सवार यात्रियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। घटना के समय गाड़ी में कुल 39 पैसेंजर सवार थे, जिनमें से आठ लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले पैसेंजर में मां बेटी भी शामिल है, जिनकी पहचान बुड्ढा मल के रहने वाले अशरफ अली की बेटी रज्जूबाला और पत्नी मीना के रूप में हुई है।
घटना के बाद मौके पर मची चीख पुकार को सुनते ही आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े, मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे लोगों को स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकाल कर अस्पताल में पहुंचाया, जहां से आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को अमृतसर के लिए रेफर किया गया है। हादसा इतना भयंकर था कि पलटी बस में सवार घायलों एवं मृतकों को निकालने के लिए पुलिस को जेसीबी का सहारा लेना पड़ा है। घटना को लेकर डीएसपी का कहना है कि पुलिस की जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने फिलहाल मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।