बेकाबू हुआ टैंकर पुलिया की रेलिंग तोड़ नदी में पलटा- ड्राइवर कंडक्टर..
पुलिस ने दोनों मृतकों की लाश निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।
बिजनौर। सड़क पर तेजी के साथ फर्राटा भरता हुआ दौड़ रहा लिक्विड कार्बन डाइऑक्साइड से भरा टैंकर बेकाबू होने के बाद पुलिया की रेलिंग को तोड़ते हुए नदी के भीतर जा गिरा, इस बड़े हादसे में टैंकर सवार दो लोगों की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों की लाश निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।
रविवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक जनपद बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में मेघपुर मोड पर हुए बड़े हादसे में 32 वर्षीय ड्राइवर सतपाल पुत्र रामपाल 32 वर्षीय परिचालक रॉबिन पुत्र इंद्रपाल के साथ अपने टैंकर में लिक्विड कार्बन डाई ऑक्साइड भर कर जा रहा था, जैसे ही इनका टैंकर मेघपुर मोड पर पहुंचा तो उसी समय बेकाबू हुआ टैंकर पुलिया की रेलिंग को तोड़ते हुए सीधे नचना नदी के अंदर जा गिरा।
टैंकर के नदी में गिरने से हुई आवाज को सुनकर आसपास के लोगों के साथ अन्य गाड़ी चालक तुरंत मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए टैंकर के भीतर फंसे चालक एवं परिचालक को बाहर निकाला। लेकिन उस समय तक दोनों की मौत हो गई थी।
पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि हादसे के समय गाड़ी का परिचालक टैंकर को चल रहा था जो टैंकर पर अपना नियंत्रण नहीं रख सका, परिणाम स्वरुप पुलिया की रेलिंग को तोड़ते हुए टैंकर नदी में जा गिरा।
पुलिस ने रामपुर जनपद के टांडा क्षेत्र के पीपली नायक गांव के रहने वाले ड्राइवर और कंडक्टर के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।