दोस्त को छोड़ने जा रहे दो युवकों की ओवर ब्रिज से नीचे गिरकर मौत
मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा तुरंत पीआरवी ड्राइवर को फोन कर घटना से अवगत कराया गया।
सहारनपुर। बाइक पर सवार होकर दोस्त को छोड़ने के लिए जा रहे दो युवकों की ओवर ब्रिज से नीचे गिरने से मौत हो गई है, चीनी मिल के पास रेलवे ओवर ब्रिज के पास उनकी बाइक बेकाबू हो गई थी।
जनपद सहारनपुर के सरसावा थाना क्षेत्र के मोहल्ला हरिजनान का रहने वाला 25 वर्षीय विकास अपने 32 वर्षीय दोस्त राजन को बाइक से छोड़ने के लिए जा रहा था।
जैसे ही बाइक सवार दोनों युवक सरसावा के सहकारी चीनी मिल के पास पहुंचे तो रेलवे ओवर ब्रिज पर पहुंचते ही उनकी बाइक बेकाबू हो गई, जिससे दोनों युवक बाइक से उछलकर ओवर ब्रिज से तकरीबन 30 फीट नीचे खेत में जाकर गिरे।
इस दौरान खेत से वापस लौट रहे साइकिल सवार किशोर ने जब दोनों को लहूलुहान हालत में खेत में पड़े देखा तो उसने अन्य को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा तुरंत पीआरवी ड्राइवर को फोन कर घटना से अवगत कराया गया।
पीआरवी चालक ने सरसावा पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए दोनों युवकों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां से दोनों मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिए गए। वहां दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।