योगी का ऐलान- बदला जाएगा अब इस गांव का नाम- होगा कबीरधाम

इस दौरान उन्होंने मंच से कबीर दास के दोहे पढ़ते हुए विपक्ष का नाम लिए बगैर उसके ऊपर हमला बोला।

Update: 2025-10-27 11:52 GMT

लखीमपुर खीरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अब मुस्तफाबाद गांव का नाम बदलकर कबीरधाम किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने मंच से कबीर दास के दोहे पढ़ते हुए विपक्ष का नाम लिए बगैर उसके ऊपर हमला बोला।

सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी पहुंचकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि जनपद के मुस्तफाबाद गांव का नाम बदलकर अब कबीर धाम रखा जाएगा।


मंच से कबीर दास के दोहे पढ़ते हुए बिना विपक्ष का नाम लिए उसके ऊपर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 से पहले धार्मिक स्थलों की क्या हालत थी इसे सभी लोग भली-भांति जानते हैं, लेकिन केंद्र और राज्य में आई डबल इंजन की सरकार के बाद हमने धार्मिक स्थलों की दशा बदली है।

उन्होंने बताया कि पहले जो पैसा कब्रिस्तान की बाउंड्री बनवाने में चला जाता था आज उस पैसे से धार्मिक स्थलों का विकास किया जा रहा है।

अलीगंज क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में विश्व कल्याण आश्रम में चल रहे तीन दिवसीय संत आसंग साहब जी महाराज के सत्संग और स्मृति प्रकटोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री लखीमपुर खीरी पहुंचे थे।Full View

Tags:    

Similar News