बाइक के ट्रक से टकराने से दो युवकों की मौके पर ही हुई मौत

मृतकों की पहचान डेमन साहू और जितेंद्र ध्रुव (40) के रूप में हुई है।;

Update: 2025-08-24 05:03 GMT

रायपुर, छत्तीसगढ़ में रायपुर जिले के थाना गोबरा नवापारा क्षेत्र के ग्राम नवागांव (ल) में शनिवार देर रात नवा रायपुर की ओर से आ रही तेज़ रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि ट्रक में सरिया भरा हुआ था और वह वीआईपी रोड किनारे खड़ा था। अंधेरे और तेज़ रफ्तार की वजह से बाइक चालक ट्रक को देख नहीं पाया और सीधा उसके पीछे जा टकराया। हादसे में दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

मृतकों की पहचान डेमन साहू और जितेंद्र ध्रुव (40) के रूप में हुई है। दोनों नवागांव (ल) के ही निवासी थे।

सूचना मिलते ही गोबरा नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। रविवार सुबह पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।Full View

Tags:    

Similar News