हाईवे क्रॉस कर रही दो महिलाओं को थार ने टक्कर मार कुचला

रामदेवरा से दर्शन पूजन करने के बाद गुजरात लौट रही दो महिलाओं को हाईवे क्रॉस करते समय तेज रफ्तार थार ने जोरदार टक्कर मारते हुए उन्हें कुचल दिया

Update: 2025-12-25 07:22 GMT

बाड़मेर। रामदेवरा से दर्शन पूजन करने के बाद गुजरात लौट रही दो महिलाओं को हाईवे क्रॉस करते समय तेज रफ्तार थार ने जोरदार टक्कर मारते हुए उन्हें कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई है। घटना के समय बस को हाईवे किनारे खड़ी कर ड्राइवर डीजल लेने के लिए गया था।

बृहस्पतिवार की सवेरे धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 68 पर बोर चारणान टोल प्लाजा से तकरीबन 2 किलोमीटर पहले हुए बड़े हादसे में रामदेवरा के दर्शन पूजन के बाद वापस लौट रही बस का रास्ते में डीजल खत्म हो गया था।

इस दौरान ड्राइवर बस को खड़ी कर डीजल लेने के लिए चला गया था। इसी बीच बस से उतरी दो महिलाएं जब हाईवे को पार कर रही थी तो उसी समय धोरीमन्ना से सांचौर की तरफ जा रही तेज रफ्तार थार गाड़ी ने दोनों महिलाओं को टक्कर मार दी।

यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि थार की टक्कर से सड़क पर गिरी महिलाओं को गाड़ी कुचलते हुए आगे निकल गई, जिससे सड़क पर गिरी दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर मची अफरातफरी के बीच लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सड़क का काफी दूर तक का हिस्सा महिलाओं के खून से लाल हो गया था।

सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस की मदद से दोनों महिलाओं को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस अब टोल प्लाजा और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर दो महिलाओं को टक्कर मार कर फरार हुई थार और उसके ड्राइवर की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News