हाईटेंशन लाइन में उलझकर दो किशोरों की मौत- मौके से भागे कर्मचारी

काफी ऊंचाई से गिरने के कारण सत्यवान एवं रोहित की मौत हो गई।;

Update: 2025-06-29 14:02 GMT

संभल। जिले में रविवार को हाईटेंशन लाइन में उलझकर दो किशारों की मौत हो गई।

थाना धनारी के अंतर्गत के ग्राम औरंगाबाद के जंगल में हाईटेंशन लाइन का कार्य चल रहा है। रविवार को हाईटेंशन लाइन के तार मशीन से ऊपर खंभों पर खींचे जा रहे थे। तारों को खींचे जाने के दौरान सत्यवान (17)एवं रोहित (12) तारों में उलझकर तारों के साथ ऊपर की ओर चले गए और ऊपर से जमीन पर गिर पड़े।

काफी ऊंचाई से गिरने के कारण सत्यवान एवं रोहित की मौत हो गई। किशोरों को ऊपर से गिरता देखकर लाइन पर काम कर रहे कर्मचारी मौके से भाग गए। सत्यवान एवं रोहित चचेरे तहेरे भाई थे।

Tags:    

Similar News