स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप-खाली करवाए गए स्कूल
केएमवी स्कूल समेत कई अन्य विद्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया है।
जालंधर। केएमवी स्कूल समेत कई अन्य विद्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया है। बच्चों की छुट्टी करते हुए स्कूल परिसरों को सुरक्षा एजेंसियों द्वारा खंगाला जा रहा है। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने स्कूल परिसरों की सुरक्षा के लिहाज से घेराबंदी कर ली है।
सोमवार को जालंधर के केएमवी स्कूल की प्रिंसिपल को विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। धमकी भरा ईमेल मिलने के तुरंत बाद स्कूल को खाली करवा दिया गया है। प्रिंसिपल ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने विद्यालय परिसर की घेराबंदी करते हुए जांच शुरू कर दी है।
एहतियात के तौर पर छात्रों को समय से पहले छुट्टी देकर अभिभावकों को बच्चों को लेने के लिए बुलाया गया है। अभिभावकों की ओर से बताया गया है कि उन्हें स्कूल से मिले फोन एवं व्हाट्सएप मैसेज के जरिए सूचना दी गई है कि इमरजेंसी के कारण स्कूल की छुट्टी कर दी है, इसलिए वह तुरंत आए और अपने बच्चों को ले जाएं ।उधर सोढल एरिया में स्थित दो अन्य स्कूलों को भी बम से उड़ने की धमकी मिली है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा केएमवी के बाद शिव ज्योति और सेंट जोसेफ स्कूल को भी खाली कराया गया है।डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर धन प्रीत कौर कुछ समय बाद प्रेस वार्ता आयोजित कर पूरे मामले की जानकारी देंगे। आईवीआई वर्ल्ड स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने की जानकारी मिल रही है। पुलिस ने सभी स्कूलों को खाली करवाते हुए बैरिकेडिंग कर बम निरोधक दस्ते को तलाशी के लिए लगाया है।