बाइक सवार को बचाने में बेकाबू बोलेरो नाले में गिरी गई दो लोगों की जान
दोनों को जिला अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया गया है।
बलरामपुर। बाइक सवार को बचाने की कोशिश के दौरान बेकाबू हुई बोलेरो नाले के भीतर जाकर गिर गई। इस हादसे में एक महिला तथा एक पुरुष की मौत हो गई है। घायल हुए दो अन्य लोगों का जिला अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।
मंगलवार को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कांदभारी श्री दत्त गंज का रहने वाला 45 वर्षीय तुलाराम अपनी बीमार पत्नी प्रेमा देवी को इलाज के लिए बोलेरो में बहराइच ले जा रहा था।
जिस समय इनकी बोलेरो देहात कोतवाली क्षेत्र के नरकटिया पुल के पास पहुंची तो उसी समय सामने आए बाइक सवारों को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित हुई बोलेरो सुआंव नाले में जाकर गिर गई।
हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। हादसा देखकर दौड़े आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और बचाव एवं राहत कार्य में जुट गए।
नाले के भीतर से निकाले गए बायभीट गांव श्री दत्त गंज की प्रेमा देवी और गणेशपुर उतरौला के 60 वर्षीय सीताराम की मौत हो गई। इस हादसे में कांदभारी श्री दत्त गंज के 45 वर्षीय बहेरची और तुलाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।