कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग में दम घुटने से चली गई दो लोगों की जान

मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने बिल्डिंग में लगी आग पर पानी बरसाते हुए काबू पाया है।;

Update: 2025-06-15 08:25 GMT

नागपुर। हाउसिंग कम कमर्शियल बिल्डिंग में हुई आग लगने की घटना में दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है। फ्लैट में बने गोदाम में वेल्डिंग का काम चल रहा था। मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने बिल्डिंग में लगी आग पर पानी बरसाते हुए काबू पाया है।

नागपुर के महल इलाके में स्थित हाउसिंग कम कमर्शियल बिल्डिंग में आग लगने की घटना से इलाके में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।

पुलिस के मुताबिक गांधी गेट के पास जय कमल कांपलेक्स के फर्स्ट फ्लोर में यह आग फ्लैट में बने गोदाम में वेल्डिंग का काम करते समय लगी थी। पुलिस के मुताबिक फ्लैट में बने गोदाम में चल रहे वेल्डिंग के काम के दौरान वहां रखे ज्वलनशील पदार्थों की वजह से आग को तेजी के साथ फैलने का मौका मिला।

आग लगने की इस घटना में एन के लाइट हाउस के मालिक गिरीश खत्री और उसके कर्मचारी विट्ठल की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक दोनों की मौत दम घुटने से हुई है।

इन दोनों के अलावा घायल हुए वेल्डर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।Full View

Tags:    

Similar News