एशिया कप-भारत की जीत को लेकर दो पाकिस्तानी क्रिकेटरों की जुबानी भिड़ंत
मुकाबले से पहले ही पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों में आपसी जुबानी जंग शुरू हो गई है।
दुबई। एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महा मुकाबले में भारत की जीत को लेकर पाकिस्तान के दो पूर्व क्रिकेटरों के बीच आपस में जुबानी जंग हुई। शोएब अख्तर ने मिस्बाह उल हक को दिए गए करारे जवाब में अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि भारत हमें बुरी तरह से हरायेगा।
दरअसल रविवार को दुबई में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के अंतर्गत भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले होने जा रहा है। लेकिन इस हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले ही पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों में आपसी जुबानी जंग शुरू हो गई है।
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक ने एक चर्चा के दौरान जब याद दिलाया कि इस भारतीय टीम में विराट कोहली जैसा अनुभव नहीं है जो मुश्किल हालात में परी संभाल सकते हैं, उन्होंने कहा कि अगर भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिलती है और शुरुआत में ही दो विकेट जल्दी गिर जाते हैं तो पाकिस्तान के पास मौका है। क्योंकि अब उनके पास विराट कोहली नहीं है। बल्लेबाजी अलग है, नए बल्लेबाजों ने हमारे गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा नहीं खेले है।
शोएब अख्तर ने पूर्व कप्तान की इस राय को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भारतीय मिडिल ऑर्डर की गहराई को वह नाप नहीं सकते हैं। उनके पास फटाफट क्रिकेट के युवा विशेषज्ञ बल्लेबाज है।
पाकिस्तान शो चर्चा के दौरान शोएब अख्तर ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम की जमकर प्रशंसा करते हुए पाकिस्तानी टीम को वार्निंग दी है कि यह बिल्कुल साफ है कि भारतीय टीम हमारे खिलाड़ियों को दबाने वाली है। वह इस बात को पूरी तरह से सुनिश्चित करेंगे कि वह पाकिस्तान को बुरी तरह से हराये, वैसे यह बहुत आसान है, अगर मैं इसे और आगे खीचूं तो कहूंगा कि जब बात स्टेटमेंट देने की आती है तो टीम इंडिया फाइनल में पाकिस्तान के बजाय अफगानिस्तान से खेलना चाहेगी।
उन्होंने कहा है कि भारत के पास रिंकू सिंह, संजू सैमसन, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और जितेश शर्मा जैसे बल्लेबाज है, यहां तक कि ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
उन्होंने कहा है कि अब यह वह टीम नहीं है जो दो विकेट गिरने के बाद टूट जाती थी, यह विराट के समय वाली टीम नहीं है, इन्हें आसानी से आउट करना आसान नहीं होगा, क्योंकि उनके पास अभिषेक शर्मा भी है।