केदारनाथ हाईवे पर दो की मौत 6 घायल- चार धाम यात्रा की गई सस्पेंड

कुल्लू समेत 10 जनपदों में सोमवार को स्कूल कॉलेज बंद करने पड़े हैं।

Update: 2025-09-01 12:14 GMT

देहरादून। केदारनाथ नेशनल हाईवे पर हुए लैंड स्लाइड में दो यात्रियों की मौत होने तथा 6 लोगों के घायल होने की घटना के बाद चार धाम यात्रा स्थगित कर दी गई है।

सोमवार को उत्तराखंड में केदारनाथ नेशनल हाईवे पर हुए लैंड स्लाइड में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। घायल हुए आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा होने की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की राहत टीमें मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है।

इस बीच मौसम विज्ञान विभाग की ओर से उत्तराखंड में बारिश को लेकर जारी किए गए रेड एवं नारंगी अलर्ट के बाद चार धाम यात्रा के साथ-साथ हेमकुंड साहिब यात्रा को 5 सितंबर तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

उधर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा में राज्य को आपदा ग्रस्त प्रदेश घोषित किया है। चंडीगढ़ मनाली फोरलेन सहित राज्य के पांच नेशनल हाईवे और तकरीबन 800 सड़कें बंद पड़ी हुई है।

कुल्लू समेत 10 जनपदों में सोमवार को स्कूल कॉलेज बंद करने पड़े हैं।Full View

Tags:    

Similar News