पहाड़ से गिरे पत्थरों से दो मकान जमींदोज-मलबे में दबने से सात की मौत

मौके पर पहुंचे राहत एवं बचाव टीमों ने मलबे को हटाकर उसके नीचे दबे एनडीआरएफ के जवान समेत दो लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Update: 2025-09-03 09:54 GMT

शिमला। रेड अलर्ट की चेतावनी के बीच तबाही मचा रही भारी बारिश के दौरान मंडी के सुंदर नगर में पहाड़ से गिरे बड़े-बड़े पत्थरों की चपेट में आकर दो मकान जमींदोज हो गए हैं। मलबे में दबने से सात लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक ही परिवार के चार सदस्य भी शामिल है।

बुधवार को हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट की चेतावनी के बीच लगातार हो रही भारी बारिश चारों तरफ तबाही मचा रही है। कुल्लू के अखाड़ा बाजार में देर रात हुए लैंड स्लाइड की चपेट में आने से दो मकान गिर गए हैं, इनमें एनडीआरएफ के जवान समेत दो लोग दब गए हैं। मौके पर पहुंचे राहत एवं बचाव टीमों ने मलबे को हटाकर उसके नीचे दबे एनडीआरएफ के जवान समेत दो लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।


उधर मंडी के सुंदर नगर के अखाड़ा बाजार में हुए लैंड स्लाइड की वजह से दो मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मलबे में दबने से सात लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में मरने वालों में एक ही परिवार के चार सदस्य भी शामिल है‌।


मंडी के जोगिंदर नगर में कुंडली गांव में लैंड स्लाइड से घरों को खतरा उत्पन्न होने के बाद बुधवार की सवेरे पूरे गांव को खाली कर लिया गया है। इसके बाद गांव के लोग अपने पालतू मवेशियों के साथ दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं।Full View

Similar News