IED ब्लास्ट में सीआरपीएफ के दो जवान जख्मी- एयरलिफ्ट कर लाया जा रहा....

दोनों को एयरलिफ्ट कर अब ट्रीटमेंट के लिए रांची लाया जा रहा है।;

Update: 2025-08-08 10:25 GMT

रांची। झारखंड के चाईबासा में हुए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर सीआरपीएफ के दो जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। दोनों को एयरलिफ्ट कर अब ट्रीटमेंट के लिए रांची लाया जा रहा है।

शुक्रवार की दोपहर झारखंड के चाईबासा जनपद के नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल के दीघा इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर कोबरा बटालियन के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

हादसे का शिकार हुए दोनों जवान सीआरपीएफ की टीम के साथ नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के लिए निकले थे, इसी दौरान नक्सलियों द्वारा जमीन में छुपा कर रखे गए आईईडी बम में ब्लास्ट हो गया।

मिल रही खबरों के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर के समय हुए इस ब्लास्ट की चपेट में आकर बुरी तरह से जख्मी हुए दोनों जवानों को साथियों द्वारा तुरंत प्रायमरी ट्रीटमेंट दिया गया और बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से रांची के मेडिकल अस्पताल भेजा गया, जहां दोनों की हालत अभी गंभीर होना बताई जा रही है।

विस्फोट की आवाज को सुनते ही बाकी जवानों ने सतर्कता बरतते हुए इलाके की घेराबंदी करते हुए अपने ऑपरेशन को तेज कर दिया है।Full View

Tags:    

Similar News