TV एक्ट्रेस के छोटे एक्टर बेटे समेत 2 बच्चों की दम घुटने से मौत
दरवाजा तोड़कर बाहर निकाले गए दोनों बच्चों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
कोटा। टीवी एक्ट्रेस के फ्लैट में भरे धुएं की चपेट में आकर दो बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई है, मौत का निवाला बना छोटा बेटा भी एक्टर था। दरवाजा तोड़कर बाहर निकाले गए दोनों बच्चों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
कोटा जनपद के आनंदपुर थाना क्षेत्र की दीप श्री मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में शनिवार को आधी रात के बाद तकरीबन 2:00 बजे हुए आग लगने के हादसे में फ्लैट के भीतर धुआं भरने से उसकी चपेट में आए टीवी एक्ट्रेस रीता शर्मा के दो बच्चों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुआ टीवी एक्ट्रेस का 10 वर्षीय छोटा बेटा वीर भी एक टीवी एक्टर था और दूसरा नाबालिग आईआईटी की तैयारी कर रहा था।
आग लगने की घटना का उस समय पता चला जब पड़ोसियों ने टीवी एक्ट्रेस के फ्लैट से धुआं निकलते हुए देखा। तुरंत दरवाजा तोड़कर भीतर बेहोश पड़े दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया। बेहोशी की हालत में पड़ोस के लोग दोनों बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया है।
थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया है कि हादसे के समय दोनों भाई घर के भीतर अकेले सो रहे थे, क्योंकि बच्चों के पिता जितेंद्र शर्मा जो कोटा के कोचिंग सेंटर में टीचर हैं, वह भजन संध्या में गए हुए थे और उनकी मां रीता शर्मा मुंबई में थी।