TTE को टिकट मांगना पड़ा भारी- GRP जवानों ने कुटाई कर ट्रेन से उतारा...

इसके बाद जबरन ट्रेन से उतरा और TTE को पीटते हुए थाने ले गए।

Update: 2025-07-02 10:26 GMT

झांसी। हीराकुंड एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच में आराम से सफर कर रहे जीआरपी के जवानों से टिकट मांगना TTE को बुरी तरह से भारी पड़ गया। आरोप है कि टिकट दिखाने की बात सुनते ही बुरी तरह से भडके पुलिस वालों ने गालियां देने के साथ TTE से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद जबरन ट्रेन से उतरा और TTE को पीटते हुए थाने ले गए।

अमृतसर- विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस में कटनी मुड़वारा तक टिकट चेकिंग के लिए ड्यूटी पर पहुंचे TTE दिनेश कुमार ट्रेन के थर्ड एसी कोच b1 में सफर कर रहे जीआरपी ललितपुर के हेड कांस्टेबल संदीप कुमार जो अपने परिवार के साथ सफर कर रहे थे, के पास टिकट मांगने पहुंचे तो आरोप है कि ग़ालिब करते हुए जीआरपी जवान ने कहा कि हम लोग हमेशा ऐसे ही यात्रा करते हैं। शायद तुमने नये टीटीई बने हो?

टीटीई ने जब कहा कि आप मुझे सिर्फ टिकट दिखाइए, इसके बाद आरोप है कि संदीप और उसके साथी ने TTE के साथ मारपीट शुरू कर दी। वीडियो बनाने की कोशिश किए जाने पर TTE का मोबाइल छीन लिया गया। मौके पर इकट्ठा हुए अन्य पैसेंजर ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।

ट्रेन जब ललितपुर पहुंची तो वहां पहले से ही जीआरपी के 8-10 जवान खड़े हुए थे, जैसे ही ट्रेन रुकी हेड कांस्टेबल में TTE की पहचान कराते हुए ट्रेन के अंदर TTE को पीटना शुरू कर दिया।

इसके बाद पुलिस वाले पीटते हुए TTE को जीआरपी थाने ले गए, थाने में सभी ने बारी-बारी से TTE की पिटाई की। तकरीबन 2 घंटे बाद रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों के पहुंचने पर TTE से जबरन राजी नाम लिखाया गया और धमकी दी गई कि अगर राजी नामा नहीं किया तो महिला से दो लाइन की छेड़खानी की शिकायत करा देंगे और टीटीई को जेल भेज देंगे।

अब इस मामले को लेकर रेलवे अधिकारियों की ओर से एडीजी जीआरपी को भेजी गई चिट्ठी में आरोपी जवानों के खिलाफ कार्यवाही की डिमांड की गई है।

Tags:    

Similar News