TSI की छात्र नेता से बदसलूकी- बाईक की चाबी छीनी- ABVP का जाम

विभाग संयोजक हनी अहलावत की TSI रवि नैन के साथ बहस हो गई थी।

Update: 2025-07-24 12:14 GMT

बिजनौर। बाइक पर सवार होकर जा रहे छात्र नेता के साथ बदसलूकी किए जाने के मामले को लेकर सैकड़ों छात्र सड़क पर उतर आए और बैराज कॉलोनी बाईपास पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। बाद में अधिकारियों के समझाने पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने जाम खोल दिया।

बृहस्पतिवार को बैराज कॉलोनी चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक हनी अहलावत की TSI रवि नैन के साथ बहस हो गई थी। हनी का कहना है कि वह सवेरे के ब्रेड लेने के लिए बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में मिले TSI ने उन्हें रोक लिया।


हनी ने बताया कि वह पास में ही रहते हैं और घर का सामान लेने के लिए दुकान पर गए थे। आरोप है कि इसी दौरान TSI रवि नैन ने हनी से बाइक की चाबी छीन ली और हनी के मुताबिक TSI ने उनके साथ बदसलूकी करते हुए गुंडा बनाने की धमकी दी और थाने भेजने की बात भी कहीं।

विवाद की सूचना पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए उन्होंने जाम लगा दिया।


एबीवीपी के प्रदर्शन और जाम की सूचना मिलते ही एएसपी सिटी संजीव वाजपेई, सीओ सिटी राकेश वत्स और शहर कोतवाल उदय प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस अधिकारियों ने जाम लगा रहे कार्यकर्ताओं को TSI को पद से हटाने का आश्वासन दिया। इसके बाद शांत हुए प्रदर्शनकारियों ने जाम खोल दिया।Full View

Tags:    

Similar News